लोकसभा से संबन्धित महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्नोत्तर, loksabha question answer

लोकसभा से संबन्धित महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्नोत्तर

1 - जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन को क्या कहते हैं?

(i)लोकसभा

(ii) राज्यसभा

(iii) विधानसभा

(iv) इनमें से कोई नहीं

2 - लोकसभा चुनाव किस पद्धति (Election method) से कैराया जाता है?

(i) एकल संक्रमणीय

(ii) आनपातिक

(iii) प्रत्यक्ष मतदान

(iv) अप्रत्यक्ष मतदान

3 - संविधान में लोकसभा के सदस्यों की मूल संख्या क्‍या है?

(i) 545

(ii) 550

(iii) 552

(iv) 555

4 - वर्तमान में लोकसभा में कितने सदस्य हैं?

(i) 542

 (ii) 543

(iii) 545

(iv) 552

5 - राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में नामित कर सकता है?-

(i) 1

(ii) 2

(iii) 3

(iv) 4

6 - लोकसभा में किस आधार पर सीटें आवंटित होती है?

(i) लोकसभा सीटों के आधार पर

(ii) राज्यों की संख्या के आधार पर

(iii) जनसंख्या के आधार पर

(iv) इनमें से कोई नहीं

7 - वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों को आवंटन किस पर आधारित है?

(i) 1951 की जनगणना पर

(ii) 1971 की जनगणना पर

(iii) 1991 की जनगणना पर

(iv) 2001 की जनगणना पर

8 - लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आय कितनी होनी चाहिए?

(i) 25 वर्ष

(ii) 30 वर्ष

(iii) 35 वर्ष

(iv) 40 वर्ष

9 - संविधान के किस अनुच्छेद (Article) में 'लोकसभाका वर्णन है

(i)अनुच्छेद 79 (Article 79)

(ii) अनुच्छेद 80 (Article 80)

(iii)अनुच्छेद 81 (Article 81)

(iv) अनुच्छेद 82 (Article 82) 

10 - लोकसभा का सदस्य बनने के लिए आवश्यक शर्तें संविधान के किस अनुच्छेद में दी गयी हैं?

(i) अनुच्छेद 75

(ii) अनुच्छेद 80

(iii) अनुच्छेद 84

(iv) अनुच्छेद 89

11 - मंत्रीपरिषद्‌ किसके प्रति उत्तरदायी होती है?

(i) लोकसभा

(ii) राज्यसभा

(iii) राष्ट्रपति

(iv) प्रधानमंत्री

12 - लोकसभा का कार्यकाल कितने दिनों का होता है?

(i)  4 वर्ष

(ii) 5 वर्ष

(iii) 2 वर्ष

(iv) 6 वर्ष

13 - लोकसभा का पीठासीन अधिकारी कौन होता है?

(i) लोकसभा अध्यक्ष

(ii) राष्ट्रपति

(iii) सभापति

(iv) प्रधानमंत्री

14 - लोकसभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?

(i) राष्ट्रपति

(ii) उपराष्ट्रपति

(iii) प्रधानमंत्री

(iv) उपाध्यक्ष

15 - अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्‍या कहते हैं?

(i) स्पीकर

(ii) सभापति

(iii) प्रोटेम स्पीकर

(iv) इनमें से कोई नहीं

16 - लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का “पद. रिक्त” होने की स्थिति में लोकसभा की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?

(i) राष्ट्रपति

(ii) प्रोटेम स्पीकर

(iii) राज्यसभा सभापति

(iv) इनमें से कोई नहीं

17 - प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है?

(i) राष्ट्रपति

(iii) उपराष्ट्रपति

(iii) लोकसभा अध्यक्ष

(iv)  प्रधानमंत्री

18 - लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति” में लोकसभा की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?

(i) राष्ट्रपति

(ii) प्रधानमंत्री

(iii) 10 सदस्यों के पैनल में से कोई एक व्यक्ति

(iv) कोई भी नहीं

19 - लोकसभा को कौन भंग कर सकता है?

(i) मुख्य न्यायाधीश

(ii) राष्ट्रपति

(iii) लोकसभा अध्यक्ष

(iv) प्रधानमंत्री

20 - लोकसभा के सदस्यों की निर्योग्यता से संबधित प्रश्नों का निर्णय कौन करता है?

(i) राष्ट्रपति

(iii) प्रधानमंत्री

(iii) संसद

(iv) लोकसभा अध्यक्ष

21 - कितने दिनों तक अनुपस्थित रहने पर लोकसभा के सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है?

(i) 1 माह

(ii) 2 माह

(iii) 4 माह

(iv) 6 माह

22 - लोकसभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(i) राष्ट्रपति

(ii) प्रधानपति

(iii) उपाध्यक्ष

(iv) राज्यसभा के सभापति

23 - बजट किसके द्वारा पारित किया जाता है?

(i) लोकसभा द्वारा

(ii) राज्यसभा द्वारा

(iii) विधानसभा द्वारा

(iv) राष्ट्रपति द्वारा

24 - अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है?

(i) लोकसभा

(ii) राज्यसभा

(iii) दोनों

(iv) इनमें से कोई नहीं

25 - किस विधेयक को केवल लोकसभा ही पारित करती है?

(i) साधारण विधेयक

(ii) वित्त विधेयक

(iii) संविधान संशोधन विधेयक

(iv) इनमें से कोई नहीं

26 - किस अवस्था में संसद लोकसभा का कार्यकाल बढ़ा सकती है?

(i) सामान्य स्थिति में

(ii) आपातकाल स्थिति में

(iii) स्वेच्छा से कभी भी

(iv) नहीं बढ़ा सकती

27 - संसद एक बार में लोकसभा के कार्यकाल में कितने समय के लिए वृद्धि कर सकती है?

(i) 6 माह

(ii) 1 वर्ष

(iii) 2 वर्ष

(iv) 5 वर्ष

28 -  किस वर्ष लोकसभा का कार्यकाल एक-एक करके दो बार बढ़ाया गया?

(i) 1952

(ii) 1960

(iii) 1965

(iv) 1976

29 - भूतपूर्व सांसद सदस्यों को पेंशन व्यवस्था कब लागू की गई?

(i) 1950

(ii) 1965

(iii) 1976

(iv) 1980

30 - कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है?

(i) मध्य प्रदेश

(ii) अरुणाचल प्रदेश

(iii) आंध्र प्रदेश

(iv) उत्तर प्रदेश

31 - किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या सबसे कम है?

(i) नागालैंड

(ii) सिक्किम

(iii) मिजोरम

(iv) उपरोक्‍त तीनों

32 - लोकसभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?

(i) ओम बिरला

(ii) राजेंद्र प्रसाद

(iii) जी वी मावलंकर

(iv) बी आर अम्बेडकर

33 - प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष का नाम क्‍या है?

(i) मीरा कुमार

(ii) समित्रा महाजन

(iii) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

(iv) सुषमा स्वराज 

34 - भारत में पहली बार लोकसभा चुनाव कब कराया गया हैं?

(i) 1951-52 में

(ii) 1953-54 में

(iii) 1950-51 में

(iv) 1947-48 में

35 - वर्तमान में लोकसभा के उपाध्यक्ष कौन हैं?

(i) एम ए आयंगर

(ii) एम थंबीदुरई

(iii) करिया मुंडा

(iv) हुकम सिंह

लोकसभा क्या है, What is Lok Sabha

Previous Post Next Post