यूपी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती 2021 (डाटा एंट्री ऑपरेटर) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू।
पात्रता और योग्यता सम्बंधित जानकारी निचे दी गयी है।
ताजा जानकारी: 58189 पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी और आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है।
आवेदन प्रक्रिया 02 अगस्त 2021 से शुरू होगी और 17 अगस्त 2021 तक कर सकते है।
Department Name- Panchayati Raj
Department- Uttar Pradesh
Name of Post- Gram Panchayat Sahayak cum Data Entry Operator.
Total Vacancy- 58189 Posts
Application Mode- Offline
UP Panchayat Sahayak Salary- Rs.6000/- Only.
Qualification- 12th Passed
Application Dates- 02 Aug To 17Aug 2021
Official Website- panchayatiraj.up.nic.in
Applicant must be resident of the Same Gram Panchayat from where is willing to apply.
आवेदक उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जहां से आवेदन करने का इच्छुक है।
Age Limit:
Minimum Age: 18 Years
Maximum Age: 40 Years
No application fee for all category applicants.
Based on 10th & 12th Class Marks secured by applicant.
चयन प्रक्रिया का समय 30 जुलाई से 10 सितंबर 2021 के बीच पूरी की जाएगी।
UP Panchayat Sahayak Salary is Rs.6000/- Only. There is no other allowances permitted by government body.
पंचायत सहायक / अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर को ग्राम पंचायत द्वारा उसकी सेवाओं के बदले में 6000/- रूपये हर माह के तोर पर दिए जाएंगे। यह धनराशि ग्राम पंचायत द्वारा वित्त आयोग कि धनराशि, ग्राम निधि तथा अन्य योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध प्रशासनिक मद हेतु अनुमन्य धनराशि से किया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म 15 दिनों के भीतर (02 अगस्त से 17 अगस्त 2021 तक) अपनी ग्राम पंचायत, विकास खण्ड या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते हैं। चयन प्रक्रिया 30 जुलाई से 10 सितंबर 2021 के बीच पूरी की जाएगी।