लिथोफाइट, हैलोफाइटा, क्रायोफाइट वनस्पतियों का वर्गीकरण

लिथोफाइट- इसके अंतर्गत कडी चट्टानों पर उगने वाली वनस्पतियों को शामिल किया जाता है प्रमुख वनस्पतियॉं और उनका वर्गीकरण

हैलोफाइटा-इसके अंतर्गत नमकीन क्षेत्रों में मिलने वाली वनस्पतियों को शामिल किया जाता है, जैसे - मैंग्रोव, गोल्डमोहर, आदि प्रमुख वनस्पतियॉं और उनका वर्गीकरण

क्रायोफाइट- ये टुंड्रा अथवा शीत प्रधान क्षेत्रों की वनस्पति है , जैसे - मास, लाइकेन आदि प्रमुख वनस्पतियॉं और उनका वर्गीकरण

मेसोफाइट- यह शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में मिलने वाली वनस्पतियॉं हैं जैसे- साइबेरिया की टैगा वनस्पति प्रमुख वनस्पतियॉं और उनका वर्गीकरण

जेरोफाइट- उष्णकटिबंधीय मरुस्थलीय क्षेत्रों की वनस्पति जैसे - कैक्टस, खजूर, बबूल, एकेसिया, कीकर, सेजव्रश आदि

हाइड्रोफाइट या मैक्रोफाइट- इसके अंतर्गत पानी में होने वाली वनस्पतियॉं आती हैं, जैसे - कमल

ट्रोपोफाइट- उष्णकटिबंधीय जलवायु वाली वनस्पति तथा घास को इसके अंतर्गत रखा जाता है प्रमुख वनस्पतियॉं और उनका वर्गीकरण

हाइग्रोफाइट- इसके अंतर्गत अधिक आद्रता वाले क्षेत्रों जैसे भूमध्य रेखीय उष्णार्द्र क्षेत्रों की वनस्पतियॉं या दलदली क्षेत्रों की वनस्पतियों को शामिल किया जाता है

Previous Post Next Post