तंत्रिकाएं(Nerves)
मनुष्य के शरीर में दो प्रकार की तंत्रिकाएं पायी जाती हैं। -
कपाल तंत्रिकाएं (Cranial Nerves) – ये
मुख्य रूप से संवेदी तंत्रिकाएं हैं। ये ज्ञानेन्द्रियों से उद्धीपनों को ग्रहण करतीं
हैं और मस्तिष्क तक सूचना पहुंचाती हैं। ये नसें आपकी त्वचा और मांसपेशियों की
जानकारी को आपकी रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क तक वापस पहुंचाती हैं। तब आपको दर्द और
अन्य संवेदनाओं को महसूस करने के लिए जानकारी संसाधित की जाती है।
Cranial Nerves |
रीढ़ तंत्रिकाएं (Spinal Nerves)–
ये
तंत्रिकाएं शरीर की समस्त अनेच्छिक क्रियाओं या आंशिक रूप से स्वैच्छिक गतिविधियों
को नियंत्रित करती हैं, जिसमें हृदय गति, रक्तचाप, पाचन और तापमान विनियमन शामिल हैं। इन तंत्रिकाओं
का जाल आंतरिक अंग तथा त्वचा में फैला रहता है।
SPINAL NERVES |