What is Bacteria बैक्टीरिया

What is bacteria

 बैक्टीरिया 

बैक्टीरिया  एक प्रकार के जीवित सेल हैं जो प्रोकेरियोटिक शूक्ष्म जीव होते हैं जो बड़े पैमाने में एक प्रभाव क्षेत्र का गठन करते हैं यह कई प्रकार की आकृतियों में पाये जाते हैं। तथा  प्रथ्वी पर जीवित रूप में सबसे पहले पाये जाने वाले जीव हैं।

What is bacteria बैक्टीरिया, Whaht is Bacteria , Biology  micro Biology,  interesting fact of Biology,  General science , science question answer
Bacteria


बैक्टीरिया हमारे लिए लाभप्रद भी होते हैं और इनसे कुछ हानियाँ भी होती हैं।

कुछ प्रजातियाँ प्राणियों और पौधों के  लिए बहुत महत्वपूर्ण होती हैं, और हमको स्वस्थ रखने में सहायक होती हैं और कुछ घातक भी होती हैं जैसे – निमोनिया, टीबी, बेक्टीरियल मेनिनजाइटस इत्यादि।  बैक्टीरिया विभिन्न व्यवसाय में सहायक होते हैं जैसे – डेरी उद्धयोग, सिरका निर्माण, चमड़ा उद्धयोग आदि। अतः हम कह सकते हैं बैक्टीरिया हमारे मित्र और शत्रु दोनों होते है।  

What is Bacteria


What is Bacteria


Previous Post Next Post